22 Year Old Girl Murdered In Chandigarh : चंडीगढ़ से हत्या की एक ताजी वारदात सामने आई है| शहर के सेक्टर-41 में करीब 22 साल की एक लड़की को उसके मामा द्वारा जान से मार दिया गया है| आज सुबह लड़की के घर पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया|
बताया जाता है कि, कलयुगी मामा ने लड़की के गले और छाती पर चाकू पे चाकू मारे| जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई और उसकी मौत हो गई| मृतका की पहचान अंजलि के रुप में हुई है। अंजलि एक स्टूडेंट थी| फिलहाल, घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अंजलि की डेड बॉडी को सेक्टर-16 स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और आगे की जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है|
घटना के वक्त लड़की की मां और भाई घर पर ही थे
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मामा अंजलि के साथ जब हत्याकांड को अंजाम दे रहा था तो उस वक्त अंजलि की मां और भाई की मौजूदगी घर पर ही थी लेकिन बताते हैं कि आरोपी मामा ने दोनों को पास नहीं आने दिया और जबतक मां और भाई कुछ कर पाते| मामा ने अंजलि को मार डाला था| इधर, अंजलि की हत्या करने के बाद मामा फरार हो गया| बताया जाता है कि, आरोपी मामा पहले से ही एक हत्या का आरोपी है| उसपर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है|
कुछ दिनों से अंजलि के घर पर ही रह रहा था आरोपी मामा
जानकारी के अनुसार, अंजलि के पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और उन्हें सेक्टर-41 में सरकारी आवास मिला हुआ था| लेकिन हाल ही में उनकी मौत हो जाने के चलते यह सरकारी मकान अंजलि की मां के नाम आ गया| इस मकान में अंजलि उसकी मां और उसका भाई रह रहे थे| वहीं, बीते कुछ दिनों से उसका यह आरोपी मामा भी यहां आकर रह रहा था| अंजलि को शायद यह अंदेशा नहीं हुआ होगा कि घर पर आया उसका मामा एक दिन उसकी जान लेने वाला है|
हत्या की क्यों?
फिलहाल, अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि मामा द्वारा अंजलि की हत्या क्यों की गई? मौके पर पहुंची थाना-39 पुलिस हर पहलु से मामले की जांच करते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित ने अंजली पर क्यों हमला किया और उसकी हत्या क्यों की? खैर, पुलिस ने घर से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है|
